logo

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आकर्षण का केंद्र बना भैंसा भीम, कीमत 24 करोड़, भीम के खान पान का खर्चा

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आकर्षण का केंद्र बना भैंसा भीम, कीमत 24 करोड़, भीम के खान पान का खर्चा डेढ़ लाख रुपये महीना, भीम को देखने वाला का लगा तांता.

 अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस साल भी भारी भरकम भैंसा सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । जितनी कीमत में आप एक, दो नहीं बल्कि 4...5 लग्जरी कारें खरीद सकते हैं, उससे ज्यादा कीमत का यह भैंसा इस बार पुष्कर मेले में आया है । जो मेले में आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भीम को देखने वालों का तांता लगा हुआ है तो वही मेले में आने वाले सैलानी भीम के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं ।


 इस भैंसे की कीमत करीब 24 करोड़ रुपए है। इसकी वजह है कि 7 साल के इस भैंसे ने अच्छा कद हासिल किया है। भीम के मालिक जोधपुर निवासी जवाहर लाल जांगिड़ ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1500 किलोग्राम है। इसकी हाइट 6 फुट और लंबाई 14 फ़ीट है । पूरे देश में भीम अकेला ऐसा भैंसा है जिसकी नस्ल ओर कीमत खास है । 

भीम के खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है। भैंसे के मालिक जांगिड़ ने बताया कि भीम की डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा। ये रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है। इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब सवा से डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है।

 भीम को सुबह 5 बजे उठाकर पांच से 6 किलोमीटर रोजाना घुमाया जाता है । इसके अलावा एक किलोग्राम के सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है। भीम की देखभाल के लिए 2 व्यक्तियो के साथ एक वेटरनरी डॉक्टर 24 घण्टे उसकी देखभाल में लगे रहते है । 

भीम की उम्र 7 साल और इस उम्र में ही इस भैंसे ने अपने हम उम्र दूसरे भैंसों से काफी बड़ी कद-काठी में प्राप्त कर लिया है। भीम के मालिक जोधपुर निवासी जवाहर लाल जांगिड़ का गाय भैंसों का कारोबार है, उन्होंने बताया कि भीम उनके लिए गॉड गिफ्ट है इसीलिए वह भीम को नहीं बेचेंगे जांगिड़ ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व जब वे पुष्कर मेले में आए थे तो भीम की 14 करोड रुपए बोली लगी थी लेकिन उन्होंने इसको बेचने से साफ इंकार कर दिया ।

4
14665 views